Monday, 29 September 2014

Responsive Website Designing - (रेस्पोंसिवे वेबसाइट डिजाइनिंग)


Responsive Website Designing


रेस्पोंसिवे वेबसाइट डिजाइनिंग एक अनोखा अनुभव है जिसमे वेब डिज़ाइन को  आसानी पढ़ने लायक, आसानी से आकार बदलना और विस्तिृत रेंज ( डेस्कटॉप से लेकर मोबाइल तक की मॉनिटरिंग ) देता है |
RWD (Responsive Website Designing) के साथ बनाई गयी वेबसाइट में फ्लूइड, प्रोपोरशन-बेस्ड ग्रिड्स, फ्लेक्सिबल इमेजेज, और  CSS3 मीडिया क्वेरीज होती है |
  • फ्लूइड ग्रिड - फ्लूइड ग्रिड को पेज के साइज को पर सेंटेज में फ्लेक्सिबल बनाये रखने के लिए यूज़ करते है |
  • फ्लेक्सिबल इमेजेज - फ्लेक्सिबल इमेजेज को आसानी से रिलेटिव यूनिट में डिस्प्ले करने के लिए यूज़ करते है |
  • मीडिया क्वेरीज - मीडिया क्वेरीज से पेज को अलग अलग CSS स्टाइल में ब्राउज़र पर देखने के  लिए |




मोबाइल, Unobtrusive JavaScript, और  Progressive Enhancement

मोबाइल, Unobtrusive JavaScript, और  Progressive एनहांसमेंट ( नई वेबसाइट बनाने की  स्ट्रेटेजीज ) एक कांसेप्ट है जिसमे RWD ब्राउज़र जिसको बेसिक मोबाइल जावास्क्रिप्ट और मीडिया क्वेरीज को नहीं समझ पाते है |

वेबसाइट डिजाइनिंग फैशन की तरह है, वेब डिज़ाइन में लगातार Trends और Fads बदल रहे है | जब आप वेबसाइट डिज़ाइन करते हो तो इन बातो को ध्यान रखे ...
  •  क्लीन और क्लटर -फ्री
जैसा की पुरे वर्ल्ड में काफी कुछ अस्त- व्यस्त है और वेब भी इससे अछूत नहीं है | Ads, Banners, Icons, Badges, Signs, Pop-Ups, Buttons, और काफी कुछ  हैवी हो जाता है | विजिटर के लिए साइट को क्लटर फ्री और नॉइज़ फ्री रखे |
  • वेब डिज़ाइन के बारे में रिसर्च करे
वेबसाइट डिज़ाइन करने के लिए नया डिज़ाइन बाये उसके लिए कुछ रिसर्च भी करे कॉपी न करे |
  • विसुअल हायरार्की का यूज़ करे
  • टेक्स्ट आसानी से पढ़ने योग्य बनाये
टेक्स्ट बहुत महत्पूर्ण होता है किसी भी वेबसाइट के लिए | ओरिजिनल कंटेंट ही वेबसाइट को बेस्ट बनता है , कुछ बातो का ध्यान रखे ...
  1. कलर का धयान रखे (कंटेंट और बैकग्राउंड अलग रखे )
  2. फॉण्ट का धयान रखे
  3. थीम पर कंटेंट का सही यूज़ करे
  • मोबाइल के लिए अलग फॉर्मेट ही सही होता है |

No comments:

Post a Comment